Au Small finance Bank Zero Balance Account-Features & Benefites

 AU Digital Savings Account:-

दोस्तों , आप जानते ही है की zero बैलेंस सेविंग account कितना उपयोगी और महत्वपूर्ण होता है क्योकि इसमें Minimum Balance रखने की बाद्य्ता नही रहती जिससे बैलेंस न रखने पर हम पर कोई pelenty चार्ज नही की जाती है नही तो बैंक के खाते  1000,2000,5000,10000 रूपए maintain वाले होते है और मजबूरी के कारण हम उन खातो से रूपए निकाल ले तो हमे high pelenty चार्ज की जाती है जिसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है इसलिए आज मै आपको Au बैंक के एक बेहतरीन खाते के बारे बतावुंगा जिसमे एक भी रूपए रखने की जरूरत नही है क्योकि यह zero बैलेंस account है और इसके बेहतरीन फायदे है |
Au Digital Saving Account


Benefites of Au Digital Saving Account:-

1. Zero Balance account -यह एकबैलेंस account है इसमें कोई minimum बैलेंस रखने की जरूरत नही है और न ही इसमें किसी तरह का चार्ज देना होगा |

2. High-interest rates- इसमें आपको 7.25 % तक का सालाना ब्याज मिलता है और बैंक में यह 2.25 % के लगभग होता है |और यह आपके खाते में महीने की महीने जमा कर दिया जाता है |

3. Domestic Airport Lounge Access-आप इस बैंक के डेबिट कार्ड से घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग कर सकते है यानि वह पर ड्रिंक ,खाना आदि की सुविधा पा सकते है |

4.Feature-rich Debit Card:-इसमें आपको रूपए डेबिट कार्ड मिलता है जो की सुरक्षित खरीदारी ,insurance,और भिन्न -भिन्न brand पर आकर्षक ऑफर और छुट के साथ आता है |

5.State-of-the-art Digital Banking:-इसमें आप 24x7 अपने पैसे को Au बैंक के app के जरिये access कर सकते हो |

6:-Extended banking hours: -इस बैंक में आपको 4 बजे बैंक बंद होने का झंझट नही है आप 6 बजे तक बैंक में अपना काम करवा सकते हो |

7:Tap & Go:-इसमें आपको contactless transaction की सुविधा मिलती है जिसमे आपको बिना pin लगाये 5000 तक का transactions कर सकते हो |

8.Free of charge fund transfers:-इसमें आप  free unlimited IMPS/RTGS/NEFT fund transfers ऑनलाइन के द्वारा कर सकते है |

9:-Free Cheque Book:-इसमें account खोलते ही आपको free चेक बुक मिलती है |


Eligibility Criteria:-

अगर आप भारत के निवासी हो और आप 18 साल या इससे उपर के हो तथा आपका pan कार्ड बना हुवा है तो आप इस account को खोल सकते हो |

Note:-इस account को खोने के लिए Video Kyc करवाई जाएगी तभी account ओपन होगा |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.